Business Idea

Work From Home ₹10000 से शुरू करें यह बिजनेस महीने की कमाई लाखों में

Work From Home Small Business आजकल दुनिया में बदलते परिवेश और परिवार की लालन-पालन के लिए हर किसी को पैसों की सख्त आवश्यकता होती है, और वह किसी न किसी जरिए से पैसे कमाने के नए-नए अवसर की तलाश में रहता है, और अपने परिवार का अच्छे से लालन पालन कर सके इसलिए नौकरी या बिजनेस करने के बारे में नए-नए अवसर खोजना है।

आप बहुत ही कम पैसों में अगर अपने खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको आज यहां पर विस्तृत बिजनेस के बारे में आईडिया दिया जाएगा, जिसके माध्यम से आप मात्र ₹10000 में अपने खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Work From Home Small Business

अगर आप खुद पर एक भरोसेवान इंसान है और खुद के द्वारा किसी भी बिजनेस को बुलंदियों पर ले जाने की हिम्मत रखते हैं, तो आप कपड़े के थैले या पेपर बैग बनाकर एक छोटा सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी आमदनी घर बैठे शुरू हो सकती है।

कपड़े के थैले और पेपर का बैग बनाने का बिजनेस जानकारी 

Work From Home Small Business इस बिजनेस के लिए आप घर से कपड़े के थैले और पेपर बैग तैयार करके घर से अपने आय का साधन बना सकते हैं। इस बिजनेस को घर से शुरू करने में मात्र ₹10000 से लेकर ₹25000 तक की लागत आएगी।

अगर आपके पास अच्छा पैसा है और इस बिजनेस को बड़े स्तर पर यानी थोड़ा और बड़ा करना चाहते हैं, तो आप ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की लागत लगाकर इसे और बढ़िया तरीके से चला कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपके पास में उससे भी बड़ा बिजनेस करने का हौसला है और 100 से 200 स्क्वायर फीट की जगह है तो आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर सेटअप करके दो लाख से लेकर 5 लख रुपए तक इन्वेस्ट करके महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं।

यह भी देखे:-  Organic Farming गांव से शुरू करें बिजनेस एवं ₹70000 कमाएं

1.सामान और जरूरी मशीन

Work From Home Small Business अगर आप पेपर बैग के लिए ₹10000 की लागत लगाकर बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके पास निम्न सामग्री होना आवश्यक है:-

  • क्राफ्ट पेपर या आर्ट पेपर या रिकल पेपर।
  • स्केल कैंची और गोंद।
  • हैंडल बनाने के लिए डोरी और पेपर का रोल।
  • अगर आपका बिजनेस थोड़े बड़े लेवल पर है, तो आप पेपर बैग बनाने की मशीन भी खरीद सकते हैं।

अगर आप पेपर बैग बनाने की मशीन खरीदने हैं, तो उसके तीन प्रकार बाजार में उपलब्ध है:-

  1. ऑटोमेटिक मशीन यह पूरी तरीके से ऑटोमेटिक होती है जिसकी कीमत 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक की होती है।
  2. सेमी ऑटोमेटिक मशीन यह मशीन कुछ प्रक्रिया में मैन्युअल होती है इसकी लागत ऑटोमेटिक मशीन से थोड़ी कम यानी 2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक।
  3. हाथों से संचालित मशीन यह मशीन पूरी तरीके से सस्ती होती है लेकिन इसका प्रोडक्शन की स्पीड धीमी होगी और पूरी तरीके से हाथ से संचालित होगा इसकी लागत 5000 से ₹100000 के बीच होती है।

कपड़ों के ठेले बनाने के बिजनेस हेतु आवश्यक सामान

  • कॉटन जूट या कैनवास का कपड़ा।
  • धागा चेन बटन इत्यादि।
  • सिलाई मशीन
  • कपड़े की कटाई करने के लिए कैंची या कटर
  • प्रिंटिंग अगर किसी भी प्रकार के डिजाइन की आवश्यकता हो तो।

2. क्या प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं?

अगर आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो उसमें आप निम्न अनुसार प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं:-

  • शॉपिंग करने के लिए शॉपिंग बैग बना सकते हैं।
  • गिफ्ट पैक करने के लिए गिफ्ट बैग तैयार।
  • मेडिकल शॉप या बकरी के लिए बैग तैयार करना।
  • पेपर के बाग से प्रदूषण भी नहीं होता है और प्लास्टिक पर भी काफी हद तक रोक लग जाती है।

अगर आप कपड़े के थैले बनाने का बिजनेस का सेटअप करते हैं तो निम्न प्रोडक्ट बना सकते हैं:-

  • बैकअप स्टाइल का ठेला।
  • विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बैग।
  • कस्टमाइज्ड प्रिंटेड बैग ।
  • बाजार से फल फ्रूट सब्जी किराना खरीदने के लिए बैग तैयार करना।
  • या आप अच्छी क्वालिटी के बिजनेस टूर बैग भी तैयार कर सकते हैं।
यह भी देखे:-  Organic Farming गांव से शुरू करें बिजनेस एवं ₹70000 कमाएं

पेपर बैग या कपड़े के बैग का के लिए करने योग्य कार्य 

  • बैग बनाने के लिए सिलाई या मैनुएलिंग फोल्डिंग करने का काम करना होगा।
  • डिजाइन और पैटर्न बनाने का काम करना होगा( जिससे आपकी सेल काफी हद तक बढे)
  • सिलाई मशीन चलाना
  • प्रिंटिंग का कार्य करना।

पेपर बैग या कपड़े का बैग बनाने के लिए कच्चा माल 

अगर अपने बिजनेस का सेटअप किया है और कच्चा माल कहां से मिलेगा तो आपको निम्न अनुसार कच्चा माल उपलब्ध होगा:-

  • पेपर के बैग बनाने के लिए आप होलसेल पेपर डीलर से मिल सकते हैं।
  • या आप ऑनलाइन मार्केट जैसे इंडियामार्ट ट्रेड इंडिया इस प्रकार के एप्लीकेशंस का सारा ले सकते हैं।
  • जहां पर आपको बहुत ही कम कीमत में अच्छा माल उपलब्ध हो जाएगा।
  • और कपड़े के बाग के लिए आप कपड़ा व्यापारी या थोक विक्रेताओं से मिल सकते हैं।
  • और सिलाई का सामान आपको किसी भी बाजार से मिल सकता है।

3. बिजनेस सेटअप के बाद कमाई और मार्केटिंग और बिक्री

अगर आप कपड़े का बैग या पेपर बैग का बिजनेस सेटअप किया है और कमाई और मार्केटिंग, बिक्री का तरीका जानना है तो तारिक निम्न अनुसार होगा:-

  • पेपर बैगपेपर बैग में एक बैग ₹1 से लेकर ₹5 तक का मुनाफा आसानी से देगा।
  • अगर आप पेपर बैग 50 पैसे या 75 पैसे में तैयार करते हैं, तो वह आसानी से 2 से ₹5 तक सेल कर सकते हैं।
  • जबकि कपड़े का बैग एक थैला ₹15 से लेकर ₹100 तक का बिकता है। ( यह पहले आपकी बनाई हुई क्वालिटी के आधार पर बिकेंगे आपने किस प्रकार के बैग तैयार किए हैं।)
यह भी देखे:-  Amazon लेखन कार्य के लिए आवेदन शुरू वेतन ₹33500

मार्केटिंग और बिक्री

तैयार माल को बाजार में किस प्रकार से बचना होगा इसके लिए मार्केटिंग किस प्रकार से करें:-

  • किरण और गारमेंट की दुकानों से आप सीधा संपर्क कर सकते हैं।
  • मेडिकल स्टोर छोटी बड़ी दुकान पर भी आप पेपर बैग के लिए संपर्क कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक का भी सहारा लेकर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

इस बिजनेस की मुख्य बातें

प्रदूषणरहित यानि यानी पर्यावरण के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि पेपर और कपड़े के बैग में किसी भी प्रकार के प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है। जबकि प्लास्टिक के बाग से प्रदूषण और पर्यावरण को साथ में पशुओं को भी खतरा रहता है।

सरकार भी इस व्यापार को प्रोत्साहित करती है और लोन जैसी सुविधाएं भी देखकर पेपर बैग और कपड़ा बैग बनाने वालों को प्रोत्साहित करती है जबकि प्लास्टिक बैग पर सरकार है प्रतिबंध भी लगती है।

इस काम में महिलाओं को घर में बैठे काम भी मिल जाता है और उनका गृह ग्रस्त भी आसानी से चल जाता है और आपका बिजनेस भी सेटअप हो जाता है।

₹10000 में बिजनेस शुरू करने के लिए:-यहां क्लिक करें

अन्य बिजनेस जानकारी के लिए Agripathshala.com देखें

डिस्क्लेमर:- पेपर बैग कपड़ा बैग बनाने का बिजनेस आप अपने स्तर पर शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में लागत राशि की आप अपने इच्छा अनुसार खर्च करके एक अच्छा बिजनेस का जरिया बना सकते हैं। आप अपने योग्यता के अनुसार इस बिजनेस में किस्मत आजमाएं हमारी बताई हुई बातों को अपनी सोच के अनुकूल ढालने के बाद ही बिजनेस में उतरें।

x

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button