Vivo V50e हुआ लॉन्च फ्री बुकिंग हुई शुरू कीमत ₹28999
Vivo V50e Launch वीवो ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक बेहतरीन पहचान बना ली है, वह लेटेस्ट और नई टेक्नोलॉजी के साथ समय-समय पर नए स्मार्टफोन को लांच करता है।
वीवो के फोन कॉफी प्रीमियम और मिड रेंज और अच्छी क्वालिटी के साथ होने के कारण काफी अधिक मात्रा में मार्केट में बिकते हैं, और कैमरे की क्वालिटी डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी होने के कारण ज्यादा लोग वीवो की तरफ आकर्षित होते हैं।
वीवो कंपनी एक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो स्मार्टफोन बनती है और हाल ही में वो ने एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जिसे वो ने वो v50e नाम दिया है।
Vivo V50e फोन फीचर्स
वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है, जिसे 10 अप्रैल 2025 को लांच किया गया है। और इसकी प्री बुकिंग और बिक्री 17 अप्रैल 2025 से प्रारंभ कर दी जाएगी।
वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन में कहीं प्रकार के नए सिस्टम को जोड़ा है, जिसकी वजह से यह वैल्यू फॉर मनी के साथ कम कीमत में उपलब्ध करवाया गया एक अच्छा स्मार्टफोन है।
- स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले।
- अल्ट्रा स्लिम्डर क्वाय- कर्व्ड डिस्प्ले।
- 124 HZ रिफ्रेश रेट के साथ
- मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 (4nm) प्रोसेसर
- 8GB रैम LPDDR4X और 8GB वर्चुअल रैम
- 128 जीबी या 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज क्षमता
कैमरा क्वालिटी(Camera Quality)
वीवो V50e Launch वीवो v50e में कैमरा क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन दी गई है जो इस प्रकार है:-
- 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा एवं एक और लेंस जिसमें सोनी के मल्टी फॉक्स प्रो प्रोटेक्टर फीचर दिए गए हैं।
- फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल 92 डिग्री वाइड फील्ड का व्यू के साथ।
Vivo V50e Battery Backup
- वीवो v50e में बैटरी बैकअप की बात की जाए तो 5600mAh का बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है।
- और उसे चार्ज करने के लिए 90 वोट का फ्लैश चार्जिंग भी साथ में दिया गया है।
- वीवो v50e का यह चार्ज V सीरीज का सबसे फर्स्ट चार्ज है।
Vivo V50e Operating System
वीवो v50e में एंड्रॉयड 15 पर आधारित FuntouchOS 15 के साथ दिया गया है जिसमें 3 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपग्रेड का वादा किया गया है।
फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर 5G कनेक्टिविटी वाई-फाई ब्लूटूथ जीपीएस यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे संपूर्ण सुविधाओं से लैस है।
वीवो v50e के कलर कॉन्बिनेशन की बात की जाए तो सफायर ब्लू और पर्ल व्हाइट में यह फोन अभी उपलब्ध करवाया गया है।
वीवो का यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो स्टाइलिश डिजाइन अच्छा कैमरा और फास्ट चार्जिंग के लिए फोन चाहते हैं। इसमें सलीम और लग्जरी डिजाइन पर काफी हद तक जोर दिया गया है।
Vivo v50e की कीमत
वीवो का नया स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ही कम कीमत में उतर गया है जिसमें बहुत ही शानदार सिस्टम और 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है।
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 28999 में मिलेगा।
- 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज 30999 में उपलब्ध होगा।
आप इन स्मार्टफोन को अमेजॉन फ्लिपकार्ट और वीवो के e स्टोर से खरीद सकते हैं।
Vivo V50e फोन यहां से देखें :-यहां क्लिक करें
अन्य खबरों की जानकारी के लिए agripathshala.com देखें।