Safai Karmchari Commission विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी
Safai Karmchari Commission राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर नई वैकेंसी की घोषणा की गई है, जो उम्मीदवार इस क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं एवं सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना 4 अप्रैल 2025 को जारी की गई है जिसमें आवश्यक पात्रता मापदंड, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य दिशा निर्देशों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
Safai Karmchari Commission पद का नाम एवं रिक्त पदों की संख्या
सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करवाया जा रहा है जो इस प्रकार हैं:-
- असिस्टेंट डायरेक्टर: 1
- अनुवाद अधिकारी: 1
- असिस्टेंट: 2
- रिसर्च असिस्टेंट: 2
- सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर: एक
- स्टेनोग्राफर ग्रेड D: दो
- लोअर डिवीजन क्लर्क: 4
Safai Karmchari Commission पात्रता मापदंड
सफाई कर्मचारी आयोग में विभिन्न पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड पूरे करने होंगे।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- न्यूनतम योग्यता 10वीं 12वीं पास
- कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
- आवेदन की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Safai Karmchari Commission आवेदन प्रक्रिया
सफाई कर्मचारी आयोग में विभिन्न पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा:-
1. सबसे पहले ncsk.nic.in गूगल पर सर्च करें।
- अब सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होगी।
2. उसके बाद होम पेज पर नोटिफिकेशन के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- वहां पर अधिसूचना उपलब्ध करवाई गई है।
- उसमें उपलब्ध जानकारी जांचे।
3. आवेदन फॉर्म भरना है।
- नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन का उचित आकार के कागज पर प्रिंट आउट निकलवाएं।
- मांगी गई जानकारी सही-सही भरनी है।
- आवश्यक दस्तावेजों की प्रति अटैच करें।
4. आवेदन सबमिट कर देना है।
- आवेदन सफलतापूर्वक भर लेने के बाद एक बार पुनः चेक करें।
- लिफाफे में डालकर एवं अंतिम दिनांक से पहले स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज देना है।
- एवं उम्मीदवार secy-ncsk@gov.in एवं shubham.garg@gov.in ईमेल पर भी आवेदन स्कैन करके भेज सकते हैं।
5. उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Section Officer (Admn), National Commission for Safai Karamcharis, 4th Floor, ‘B’ Wing, Lok Nayak Bhawan, Khan Market, New Delhi – 110003.
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 4 अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिन बाद 3 मई 2025
- आधिकारिक अधिसूचना लिंक
- आवेदन फार्म लिंक
अन्य सरकारी भर्तियों एवं योजनाओं की जानकारी के लिए agripathshala.com विजिट करें।
Nakatwar kone sonbhadra up
imtiyazansari2323@gmail.com vil past sihani dildar nagar Gazipur UP
deepukumarsingh1263@gmail.com
Avaraiyan tola
deepukumarsingh1263@gmail.com
Avaraiyan tola
Bhojpur bihar