RSSB Stenographer परीक्षा निरस्त यहां देखें डिटेल जानकारी
RSSB Stenographer राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा एक बड़ी भर्ती परीक्षा निरस्त की गई है।
स्टेनोग्राफर निजी सहायक ग्रेड दो संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका था इसके लिए कौशल प्रशिक्षण द्वितीय चरण का भी आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण करवाया गया था लेकिन अब इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा का आयोजन 19 और 20 मार्च 2025 को करवाया गया था जिसको अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का नोटिस 15 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।
RSSB Stenographer निरस्त
इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने से संबंधित जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज द्वारा 3 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई थी लेकिन आज आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
इसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन 29 फरवरी से 29 मार्च 2024 के मध्य भरे गए थे जिसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को करवाया गया था एवं द्वितीय चरण की परीक्षा कौशल परिक्षण का आयोजन 19 और 20 मार्च 2025 को करवाया गया था अब इस भर्ती परीक्षा को आज निरस्त कर दिया गया है।
RSSB Stenographer कौशल परीक्षा निरस्त होने के कारण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर/ निजी सहायक ग्रेड 2 संयुक्त सीधी भर्ती को निरस्त करने का कारण अपरिहार्य कारण बताया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान श्रृतिलेखन की आवाज में तकनीकी समस्या होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई थी कुछ पारियों में आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दी गई थी जिसके चलते अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर विरोध किया एवं अभ्यर्थियों की शिकायतों की जांच के बाद बोर्ड द्वारा इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज द्वारा यह भी बताया गया है कि कौशल परीक्षा को निरस्त किया गया है जिसको दोबारा मई के अंत या जून 2025 में करवाई जाएगी लेकिन इसके लिए स्पष्ट परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है।