Office LDC पदों पर भर्ती योग्यता 12वीं पास आवेदन ऑनलाइन
Office LDC गृह विभाग के अंतर्गत सैनिक कल्याण निदेशालय के कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक एवं कल्याण व्यवस्थापक के पदों पर नई वैकेंसी निकाली गई है, इसके लिए अधिसूचना 02/2025 बिहार कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से जारी कर दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
निम्न वर्गीय लिपिक एवं कल्याण व्यवस्थापक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से आमंत्रित किए गए हैं पात्र उम्मीदवार आवेदन फार्म 25 अप्रैल से 21 मई 2025 के मध्य भर सकते हैं, अभ्यर्थी को आवेदन फार्म निर्धारित तिथियां के मध्य पूर्ण करना होगा।
गृह विभाग वैकेंसी हेतु योग्यता
कल्याण व्यवस्थापक एवं निम्न वर्गीय लिपिक पदों पर आवेदन कर्ता हेतु न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट पास रखी गई है, एलडीसी के लिए अभ्यर्थी कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर पर टंकण करने का ज्ञान होना चाहिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की 1 अगस्त 2025 को अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
Office LDC परीक्षा शुल्क
सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए 540 रुपए रखा गया है जबकि एससी एसटी सभी श्रेणी के दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए 135 रुपए रखा गया है। अन्य राज्यों आपके सभी महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए 540 रुपए निर्धारित किया गया है।
इस शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया एवं वेतन
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें वस्तुनिष्ठ आकर के प्रश्न पूछे जाएंगे प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है इसके बाद कौशल परीक्षण किया जाएगा निम्न वर्गीय लिपिक पदों पर चयनित उम्मीदवार को वेतन लेवल 2 के अनुसार एवं कल्याण व्यवस्थापक को लेवल 3 के अनुसार दिया जाएगा।
Office LDC आवेदन का तरीका
कल्याण व्यवस्थापक एवं एलडीसी पदों पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन बिहार कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरना है ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना 02/2025 में दी गई संपूर्ण जानकारी हासिल करनी है अब मांगी गई जानकारी के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरना है आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करके Submit कर देना है एवं भविष्य में उपयोग हेतु एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।