Success Story: आधुनिक तरीके से खेती करके बड़ा कारोबारी बना हरियाणा का ये शख्स, कभी दिल्ली की सड़कों पर चलाता था रिक्शा
हरियाणा के प्रगतिशील किसान धर्मवीर कंबोज दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाते थे. सड़क दुर्घटना के चलते उन्हें वापस अपने गांव लौटना पड़ा. इसके बाद जड़ी-बूटियों की खेती पर फोकस किया. इससे भी उन्हें खास फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होंने टेक्निकल खेती करने की ठान ली. खुद से एक ऐसी मल्टीपर्पज फूड प्रोसेसिंग मशीन बना डाली. अब उनकी किस्मत ही बदल गई.
देश में बेरोजगारी चरम पर है. इसी बेरोजगारी का शिकार दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर यमुनानगर के प्रगतिशील किसान धर्मबीर कंबोज भी थे. उन्होंने आर्थिक संकट के बीच दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाते थे. सड़क दुर्घटना के चलते उन्हें वापस अपने गांव लौटना पड़ा. पिता किसान थे लेकिन खेती के नाम पर उनके पास केवल मुट्ठी भर जमीन थी. इसमें परिवार का गुजर-बसर होना मुश्किल था. रिक्शा चालक ने बना डाली फूड प्रोसेसिंग मशीन संकट के इस दौर में किसान पारंपरिक खेती से इतर धर्मबीर में जड़ी-बूटियों की खेती पर फोकस किया. इससे भी उन्हें खास फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होंने टेक्निकल खेती करने की ठान ली. खुद से एक ऐसी मल्टीपर्पज फूड प्रोसेसिंग मशीन बना डाली. इसके बाद से इस किसान की जिंदगी ही बदल गई. आज इस किसान की गिनती बड़े उद्यमियों में होती है. उनके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों को रोजगार मिला है.