News

NCPOR 10वीं 12वीं पास बिना परीक्षा अंटार्कटिका में पोस्टिंग वेतन ₹78642

NCPOR Application Form दुनिया के सबसे ठंडा स्थान अटलांटिक में अब आपका नौकरी पाने का सपना है, तो वह साकार होने वाला है, क्योंकि पृथ्वी विज्ञान ने नेशनल सेंटर फॉर ओसन रिसर्च में वाहन मैकेनिक, जनरेटर मैकेनिक, कुक, स्टेशन इलेक्ट्रीशियन, ऑपरेटर खनन मशीन, वाहन इलेक्ट्रीशियन, क्रेन ऑपरेटर, वेल्डर, बॉयलर ऑपरेटर, वायेज सपोर्ट अस्सिटेंट, पुरुष नर्स, वैज्ञानिक सहायक, रेडियो और वायरलेस ऑपरेटर, इन्वेंटरी एवं स्टोर अस्सिटेंट एवं कुक के पदों पर आवेदन मांगे हैं।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं और 12वीं पास के बाद ट्रेड में ITI डिग्री धारी उम्मीदवार और अलग-अलग पदो वार अनुभव धारी उम्मीदवारों की आवश्यकता है, जो इन पदों पर आवेदन (https://ncopr.res.in)कर सकते हैं।

NCPOR Application Form

नेशनल सेंटर फॉर ओसन रिसर्च में उम्मीदवारों को 6 से लेकर 18 महीने के लिए अंटार्कटिका रिसर्च सेंटर में काम करने के लिए ले जाया जाएगा।

NCPOR पदों का विवरण

पदों का नाम

पदों की संख्या
वाहन मैकेनिक4 पद
जनरेटर मैकेनिक1 पद
स्टेशन इलेक्ट्रीशियन1 पद
वाहन इलेक्ट्रीशियन3 पद
ऑपरेटर उत्खनन मशीन1 पद
क्रेन ऑपरेटर2 पद
वेल्डर3 पद
बाॅयलर ऑपरेटर1 पद
बढ्ई3 पद
वॉयेस सपोर्ट अस्सिटेंट1 पद
वैज्ञानिक सहायक2 पद
रेडियो या वायरलेस ऑपरेटर3 पद
कुक5 पद
इन्वेंटरी एवं स्टोर अस्सिटेंट2 पद
पुरुष नर्स3 पद
यह भी देखे:-  Rajasthan 3rd शिक्षक सेकंड ग्रेड के लिए पदोन्नति

इस प्रकार से करना होगा कार्य 

  • व्हीकल मैकेनिक को बर्फ पर चलने वाले भारी मोटर वाहनों ट्रक डोजर क्रेन इत्यादि का संचालन और रखरखाव का कार्य करना होगा।
  • जनरेटर मैकेनिक को 60 से 100 केवीए और इससे अधिक बड़े डीजल जनरेटर का संचालन करना होगा।
  • स्टेशन इलेक्ट्रीशियन को बिजली वितरण प्रणाली और विद्युत स्विच गियर और सर्किट का संचालन
  • व्हीकल इलेक्ट्रीशियन को बर्फ पर चलने वाले भारी व्हीकल ट्रक डोजर करें जो इत्यादि में विद्युत प्रणाली संचालन का रखरखाव।
  • ऑपरेटर उत्खनन मशीन डोजर और उत्खनन का संचालन और रखरखाव ।
  • क्रेन संचालक को हाइड्रोलिक क्रेन का संचालन करना और उसकी मरम्मत और रखरखाव।
  • वेल्डर को सपोर्ट वेल्डिंग गैस वेल्डिंग आर्क वेल्डिंग गैस कटिंग और ब्रेजिंग का कार्य करना होगा।
  • बाॅयलर ऑपरेटर  नल और पाइपलाइन से संबंधित संपूर्ण कार्य का रखरखाव और संचालन।
  • बढ़्ई रचनात्मक कार्य की मरमत और स्थापना का कार्य।
  • वॉयेस सपोर्ट अस्सिटेंट मशीनरी और वैज्ञानिक उपकरणों की देखरेख का कार्य।
  • पुरुष नर्स आपातकालीन स्थिति में और आगत या आपदा नर्सिंग ऑपरेशन थिएटर उपकरणों का संभालना।
  • वैज्ञानिक सहायक वैज्ञानिक की प्रयोगशाला और उपकरणों का देखरेख।
  • रेडियो या वायरलेस ऑपरेटर कंप्यूटर के कार्य साधक ज्ञान के साथ रेडियो संचार और वेवसंचार सुविधा का संचालन और रखरखाव।
  • रसोईया दैनिक तौर पर 50 लोगों के लिए खाना तैयार करना।
यह भी देखे:-  Govt Schemes अब सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹800

NCPOR Application Form शैक्षणिक योग्यता

नेशनल सेंटर फॉर ओसन रिसर्च में उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न अनुसार रखी गई है:-

  • भूतपूर्व सैनिक और भूतपूर्व अर्ध सैनिक या पुलिस बल कर्मियों के लिए संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव और सेवा रिकॉर्ड।
  • आम नागरिकों के लिए 4 साल का प्रासंगिक अनुभव और आईटीआई।
  • न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार।

कितना मिलेगा वेतन 

नोटिफिकेशन के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट पर अंटार्कटिका में चयन के पक्ष टी हर महीने वेतन 58981 रुपए से लेकर 78642 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा। यह वेतन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखा गया है।

साथ में उम्मीदवारों को जांच पर और अंटार्कटिका में विशेष ध्रुवीय कपड़ों के साथ मुक्त बोर्डिंग और लॉजिंग मिलेंगे और गर्मियों के मौसम में ₹1500 प्रतिदिन और सर्दियों में ₹2000 प्रतिदिन का भत्ता भी दिया जाएगा।

यह भी देखे:-  REET Exam Result सबसे पहले यहां से चेक कर सकेंगे

NCPOR में किस प्रकार से किया जाएगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा इसके लिए वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म AL-2010  को भरना होगा और डॉक्यूमेंट के साथ इंटरव्यू के समय उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू 6 से लेकर 9 मई तक सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

इंटरव्यू आयोजन स्थल रिसेप्शन काउंटर, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय पृथ्वी भवन IMD कैंपस, भारत पर्यावरण केंद्र के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003

अन्य जानकारी के लिए Agripathshala.com देखें।

x

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button