MNREGA का पैसा अकाउंट में जमा हुआ या नहीं ऐसे चेक करें
MNREGA Payment Check Process महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 100 कार्य दिवस तक मजदूरी आधारित रोजगार दिलाना है। इस योजना की शुरुआत 2005 में हुई अधिनियम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी हटाना और बेरोजगारी को काम करने का उद्देश्य रखा गया।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित 7 सितंबर 2005 को हुआ और उसको लागू 2 फरवरी 2017 से किया गया और शुरुआती जिले 200 जिलों में पहले चरण में से लागू किया गया और 1 अप्रैल 2008 तक के पूरे भारत के सभी राज्यों में उसे सम्मान रूप से लागू कर दिया गया।
MNREGA अधिनियम का मुख्य उद्देश्य
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का उद्देश्य निम्न अनुसार निर्धारित किया गया:-
- ग्रामीण गरीब क्षेत्र में गरीबों को हटाना और बेरोजगारी को कम करना।
- गांव में 100 दिन तक गारंटीड मजदूरी आधारित रोजगार देना।
- गरीबों को हटाना और ग्रामीण क्षेत्र का विकास को बढ़ावा देना।
- मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करना और रोजगार का अधिकार देना।
- ग्रामीण तबके में रोजगार का अधिकार देना और भुखमरी और बाहरी पलायन को कम करना।
- महिलाओं को सशक्त और मजबूती प्रदान करना इस योजना में काम से कम एक तिहाई काम महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और आर्थिक मजबूती प्रदान करना।
MNREGA के बारे में मुख्य बातें
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के मुख्य बातें निम्न अनुसार है:-
- 100 दिन तक गारंटीड रोजगार ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध करवाना।
- जॉब कार्ड बनाना जिसमें परिवार के सदस्यों का नाम उम्र फोटो होता है।
- मजदूरी का भुगतान सीधे मजदूर के बैंक अकाउंट में 15 दिनों के भीतर किया जाता है।
- और मनरेगा के कार्य का भुगतान सार्वजनिक होता है जिससे पारदर्शिता बढ़ती।
- 15 दिन के भीतर किसी भी प्रकार का कार्य न मिलने पर सरकार द्वारा भत्ता देने का Handling।
MNREGA में देखने ध्यान देने योग्य अन्य बातें
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में आप निम्न अनुसार बातों का ध्यान रखें:-
- मनरेगा के तहत अपने कितने कार्य दिवस तक का काम किया।
- उसे कार्य दिवस का कितना भुगतान आपको प्राप्त हुआ।
- आपका पैसा किस बैंक में ट्रांसफर हुआ।
- आपका कितना भुगतान अभी तक बकाया है।
- कब और किस तारीख को कितना भुगतान मिला उसका विवरण।
- किस काम में प्राप्त भुगतान को लगाया।
MNREGA Payment Check Process Online
अगर आपने भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 100 दिनों तक उपलब्ध करवाए कार्य में काम किया है, तो आप अपना भुगतान निम्न अनुसार देख सकते हैं:-
- सबसे पहले आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट(nrega.nic.in) को विजिट करना है।
- अब जॉब कार्ड या रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अपने राज्य का चुनना है।
- अब आपके जिला को चुनना है।
- ब्लॉक और पंचायत को चुनना है।
- उसके बाद जॉब कार्ड या वर्क डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखें।
- वहां पर आपको भुगतान से संबंधित सारी जानकारी दिखाई देगी।
- उसमें आप कितने देर कार्य दिवस तक काम किया कितने पैसे स्वीकृत हुए और भुगतान कब और किस खाते में मिला संबंधित जानकारी मिलेगी।
MNREGA पेमेंट जारी होने के बाद बैंक में कैसे देखें?
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम का पैसा अगर आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है तो अकाउंट में पैसा कैसे चेक करें:-
- अपने बैंक का स्टेटमेंट निकलवाए।
- अन्यथा आप एटीएम से भी अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से भी आप अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं।
- एनपीसीआई से आने वाले एसएमएस अगर आपका आधार मोबाइल नंबरों से लिंक है, तो एसएमएस पर आपको जानकारी मिल जाएगी।
MNREGA Payment Check Process Official Website
- मनरेगा का पेमेंट अकाउंट में आया या नहीं:-यहां से चेक करें
- ऑनलाइन पेमेंट चेक प्रक्रिया:-यहां क्लिक करें
One Comment