Trending

किसान इस बार 2183 रुपए प्रति क्विंटल बेच सकेंगे धान, केंद्र सरकार ने बढ़ाई MSP

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि यह बीते दस वर्षों की दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में धान के एमएसपी में सर्वाधिक 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई थी. इसके अलावा ज्वार का एमएसपी 3180 रुपये प्रति क्विंटल होगा.

सच्चिदानंद/पटना. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने धान, मूंग, उड़द समेत खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बड़ी वृद्धि की है. मूंग दाल में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत, जबकि धान की एमएसपी सात फीसदी बढ़ाई गई है.Parliament Passes Contentious Agricultural Bills For Inter-State Trade,  Contract Farming [Read Bills]

सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 143 रुपये बढ़ाकर इस खरीफ सत्र में 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि यह बीते दस वर्षों की दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में धान के एमएसपी में सर्वाधिक 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई थी. इसके अलावा ज्वार का एमएसपी 3180 रुपये प्रति क्विंटल होगा.

यह हैं नए दाम
केंद्र सरकार के अनुसार खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि के बाद धान सामान्य पहले 2040 रुपयेप्रति क्विंटल मिलता था, लेकिन अब यह 2183 रुपयेमें मिलेगा. इसके आलावा धान ग्रेड ए पहले 2060 रुपयेमिलता था, लेकिन अब 2203 रुपये होगया है. मक्का का एमएसपी पहले 1962 था, अब 2090 रुपयेहो गया है. तुअर / अरहर का दाम पहले 6600 था, लेकिन अब 7000 रुपयेहो गया है.मूंग दाल का एमएसपी पहले 7755 रुपयेप्रति क्विंटल था, लेकिन अब 8558 हो गया है. उड़द का दाम 6600 रुपयेथा, लेकिन अब 6950 रुपयेहो गया है. मूंगफली का दाम पहले 5850 था लेकिन, अब 6377 हो गया है. सूरजमुखी के बीज का दाम पहले 6400 था, लेकिन अब 6760 हो गया है. और सोयाबीन (पीला) के लिए 4300 रुपयेप्रति क्विंटल था जो अब 4600 रुपयेप्रति क्विंटल हो गया है. वहीं कपास अब 7020 रुपयेप्रति क्विंटल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker