Trending

पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस तारीख को आएगी 14वीं किस्त…इन्हें मिलेगा 10 हजार

ऐसे कई लोग हैं जिनकी पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त इस बार रुक सकती है. ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त नहीं आई है या फिर जिन लोगों की अब तक ई-केवाईसी नहीं हुई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त को लेकर किसान परेशान हैं. किसान अब सोशल मीडिया पर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द 14वीं किस्त मुहैया कराई जाए. इसी पर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया में छप रही खबरों की मानें तो जून के तीसरे हफ्ते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खाते में आ सकती है. हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.Big update on PM Kisan Samman Nidhi 14th installment come on this date पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस तारीख को आएगी 14वीं किस्त...इन्हें मिलेगा 10 हजार

इन लोगों की रुक सकती है 14वीं किस्त

ऐसे कई लोग हैं जिनकी पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त इस बार रुक सकती है. ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त नहीं आई है या फिर जिन लोगों की अब तक ई-केवाईसी नहीं हुई है. या फिर अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी आपकी 14वीं किस्त रुक सकती है. इसलिए अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो उसे जल्द से जल्द करा लें. अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है  तो उसमें सुधार करा लें. वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में कुछ गड़बड़ी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे समय पर नहीं आ पा रहे हैं, ऐसे लोगों को भी अपने बैंक अकाउंट की टेक्निकल गलतियों को जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए.

किन लोगों को 6 हजार की जगह मिलेंगे 10,000 रुपये

ये खास सुविधा सिर्फ मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी. दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक नई योजना बनाई है जिसका नाम रखा है किसान कल्याण योजना. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार हर साल किसानों को उनके कल्याण के लिए 10 हजार रुपये देगी. सही मायनों में देखा जाए तो एमपी गवर्नमेंट इसमें सिर्फ 4 हजार ही जोड़ रही है, बाकि की 6 हजार राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के इसमें होंगे. यानी दोनों योजनाओं के पैसे को जोड़ कर एमपी के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker