सावधान! फिर लौटा गाय-भैंसों के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस, दहशत में पशुपालक
सिक्किम के सोरेंग, पाकयोंग और नामची जिलों में पशुओं के लंपी वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. संक्रमित पशुओं के सैंपल भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजे गए थे. परीक्षण के दौरान ये सभी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में पशुपालकों को सावधान रहने की जरूरत है.
देश के कई राज्यों के पशुपालकों के लिए साल 2022 काफी बुरा रहा था. उस साल शहर-शहर, गांव-गावं दुधारू पशुओं की खतरनाक लंपी वायरस की चपेट में आकर मौत हुई थी. राजस्थान गायों के शव को दफनाने के लिए जगह भी कम पड़ गई थी. इस जानलेवा लंपी वायरस ने फिर से देश में दस्तक दे दी है. सिक्किम के भी 3 जिलों में इस वायरस से संक्रमित पशुओं के मामले सामने आए हैं. सिक्किम के इन जिलों में दर्ज किए लंपी वायरस के मामले सिक्किम के पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा के सचिव पी सेंथिल कुमार ने बताया कि सोरेंग, पाकयोंग और नामची जिलों से ये मामले सामने आए हैं. संक्रमित पशुओं के सैंपल भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजे गए थे. परीक्षण के दौरान ये सभी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. सरकार इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय कर रही है.