बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम संजय कुमार ज्ञापन दिया।
जिसमें बताया कि 5 मार्च से 7 मार्च तक लगातार तीन दिन तक मौसमी बरसात व ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल जीरा ईसबगोल, राहेड़ा, अरंडी सहित अन्य फसलें पूरी तरह से 90% नष्ट हो गई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस कारण हल्का पटवारियों से सर्वे करवाकर नुकसान का किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजबूरन किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा।
रबी की फसल के सिंचाई के समय नहर में पानी नहीं दिया गया। जिसके कारण किसानों की फसल खराब हो गई थी और अब कुछ फसल बची थी वो बेमौसम बारिश के कारण बिगड़ गई है। ऐसे में सर्वे करवाकर जल्दी से जल्दी किसानों को मुआवजा दिया जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लोगों ने अपनी फसल का बीमा करवा रखा है। अब फसल बर्बाद हुई तो बीमा कंपनी द्वारा टोल फ्री नंबर पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में राज्य व केंद्र सरकार ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
Back to top button