खेती नहीं…कृषि क्षेत्र की ये नौकरियां आपको बना सकती हैं बड़ा आदमी, लाखों में मिलती है सैलरी

अगर आप साइंस की जगह कॉमर्स स्ट्रीम से हैं तो आपको कृषि इंजीनियर की जगह कृषि अर्थशास्त्री बनना चाहिए. इस नौकरी में सैलरी मोटी और अच्छी मिलती है, इसके साथ ही आप इसमें फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं.

नौकरी और अच्छा पैसा हर इंसान को चाहिए. लेकिन कृषि कर रहे लोग इन दोनों चीजों के मोहताज रहते हैं. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपको कृषि क्षेत्र से जुड़े ऐसे करियर ऑप्शन देने वाले हैं, जिन्हें अगर आपने ज्वॉइन कर लिया तो आप देखते ही देखते बड़े आदमी बन जाएंगे. यहां बड़े आदमी से तातपर्य है कि आपके पास पैसा बरसने लगेगा. आप लाखों में कमाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं वो करियर ऑप्शन कौन कौन से हैं. agriculture sector jobs can make you a big man you get salary in lakhs खेती नहीं...कृषि क्षेत्र की ये नौकरियां आपको बना सकती हैं बड़ा आदमी, लाखों में मिलती है सैलरी

पहले नंबर पर है कृषि इंजीनियर

हर साल लाखों छात्र बीटेक करते हैं, लेकिन आपने क्या कभी किसी छात्र के मुंह से सुना है कि उसने कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक की है. आप चाहें तो कृषि क्षेत्र के इंजीनियर बन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी को भी सीख सकते हैं और इसके जरिए कृषि से जुड़े एक से बढ़ कर एक मशीनें तैयार कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप कृषि क्षेत्र में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपकी मैथ और फिजिक्स अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की मदद से आप एक से बढ़ कर एक मशीनें तैयार कर पाएंगे.

कृषि अर्थशास्त्री बन जाइए

अगर आप साइंस की जगह कॉमर्स स्ट्रीम से हैं तो आपको कृषि इंजीनियर की जगह कृषि अर्थशास्त्री बनना चाहिए. इस नौकरी में सैलरी मोटी और अच्छी मिलती है, इसके साथ ही आप इसमें फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि टीवी चैनलों पर या फिर डिबेट पैनलों में किसानों की बात रखने के लिए और उनके आर्थिक मुद्दों पर बहस करने के लिए कृषि अर्थशास्त्री बैठे होते हैं. इन्हें ऐसे डिबेट्स में बैठने के लिए अच्छा खासा पैसा दिया जाता है.

फार्म मैनेजर भी एक बढ़िया पद है

ये नौकरी फिलहाल कुछ मेट्रो सीटिज और विदेशों में है. इस नौकरी के तहत आपको किसी का फार्म मैनेज करना होता है. एक फार्म मैनेजर होने के चलते आपको फार्म के बजट मापदंडों से लेकर उससे संबंधित व्यापारिक निर्णयों को लेने की जरूरत होती है. इसके साथ ही आपको फार्म मैनेजर का काम होता है कि वह फार्म से उपजे उत्पादों को मार्केट में बेच कर फार्म मालिक को अच्छा खासा मुनाफा दिला सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker