Handmade सामग्री बनाएं और घर बैठे ₹75000 कमाई
Handmade Product Business Idea: अगर आपको भी घर के नजदीक रहकर यानी घर से ही किसी प्रकार के बिजनेस की शुरुआत करनी है तो आज जो हम आपको बता रहे हैं यह बिजनेस आप अपने गांव से घर बैठे शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपको अपने हाथ से सामग्री बनाकर इसको मार्केट में बेचने का बिजनेस करना होगा।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पारंपरिक कला स्थानीय साधनों और मेहनत की जरूरत होगी साथ ही साथ आपको मार्केट के ऊपर भी थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा जिससे आपका बाजार में वस्तुओं का बोलबाला हो सके और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें।
हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तृत और डिटेल से जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आप घर बैठे इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं और अच्छा खासा घर से पैसा कमा सकते हैं।
लोगों की पसंदीदा हैंडमेड प्रोडक्ट्स(Handmade Product Business Idea)
आजकल लोगों को कहीं प्रकार के ऐसे प्रोडक्ट हैं जो हाथों से निर्मित काफी पसंद भी किए जाते हैं और उनकी मार्केट में भी काफी अच्छी वैल्यू भी होती है यह प्रोडक्ट आपका निम्न अनुसार बना सकते हैं:-
- हैंडमेड साबुन और कैंडल्स
- हस्तशिल्प
- कढ़ाई वाले कपड़े और घर डेकोरेशन का सामान
- हैंडमेड आर्टिफिशियल ज्वेलरी
- पेपर से बनी वस्तु
- जूट और कपड़ों से बनी वस्तुएं
- गांव में प्रचलित वस्तुएं जैसे लकड़ी के खिलौने पूजा का समान इत्यादि
हस्त निर्मित वस्तुओं का बिजनेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
Handmade Product Business Idea अगर आप भी गांव में बिजनेस प्रारंभ करने का मन बना रहे हैं और हाथों से निर्मित वस्तुओं को लोगों तक बेचकर पैसा कमाने चाहते हैं तो आप निम्न अनुसार कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं:-
- आप इस काम को अपने पारिवारिक लोगों का समूह बनाकर कर सकते हैं।
- मार्केटिंग पर ध्यान के लिए आप सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो जैसी वेबसाइट पर आप ऑनलाइन सेलर अकाउंट बनाकर भी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके भेज सकते हैं।
- ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट चला कर भी आप लोगों तक अपने प्रोडक्ट को करियर के द्वारा भेज सकते हैं।
Handmade Product Business Idea किस तरह की वस्तुएं बनाएं
आप हाथों से निर्मित निम्न वस्तुओं को बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजारों में बेचकर भी अपने गांव से या घर से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं जो निम्न अनुसार है:-
- पारंपरिक सामग्री से बना विशेष साबुन हर्बल बाथ प्रोडक्ट।
- लकड़ी के बर्तन और लकड़ी का शोपीस सामान बास से बनी वस्तुएं जो घर ग्रस्त में इस्तेमाल होती है।
- कपड़े ब्लॉक प्रिंटर कुर्ता दुपट्टा या टेबल के कपड़े बेडशीट पिलो कवर वॉल हैंगिंग या डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं।
- हाथों से निर्मित आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेटल या क्ले से बने गहने ब्रेसलेट इयररिंग्स या राखी जैसे प्रोडक्ट बना सकते हैं।
- पेपर से बनी सामग्री जैसे गिफ्ट बॉक्स पैक पेपर बैग या ग्रीटिंग कार्ड जैसी सामग्री बना सकते हैं।
- जुट और कपड़े से बनी वस्तुएं जुट के बैग या पाउच हैंडबैग। मार्केट के लिए सब्जी लाने के बैग।
- गांव में प्रचलित देसी खिलौने लकड़ी से निर्मित अगरबत्ती कपास की बाती या पारंपरिक पूजा का सामान।
हैंडमेड प्रोडक्ट बिजनेस के लिए शुरुआती लागत
अगर आप भी हाथों से निर्मित वस्तुओं को बनाकर बाजार में बेचना चाहते हैं और इसकी लागत कितनी आएगी जानना चाहते हैं तो निम्न अनुसार लागत आएगी:-
- इस बिजनेस को शुरुआत करने के लिए आपको 10000 से लेकर ₹30000 तक शुरुआती लागत आ सकती है।
- जिसमें आपको कच्चा सामान कपड़े धागे डिजाइन की सामग्री सिलाई मशीन पैकिंग का सामान लेबल खरीदना होगा।
- सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के लिए फोटोशूट व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट इंस्टाग्राम फेसबुक पर प्रमोशन के लिए हजार से ₹2000 तक की लागत।
- छोटी शुरुआत आप 10000 से 15000 तक कर सकते हैं।
- बड़े स्तर पर इस बिजनेस का सेटअप करने के लिए आपको 50000 से ₹100000 तक का भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
- जिसमें आप ज्यादा कच्चा माल सिलाई का सामान सिलाई मशीन है एवं अच्छे लोगों की टीम बनाकर कार्य को शुरू कर सकते हैं।
गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए:-यहां से आवेदन करें