Schemes

Railway रेलवे में टिकट एजेंट बनने का मौका ₹45000 प्रतिमाह

Railway Business Idea आपका भी रेलवे में मैं काम करने का कोई सपना है और आप उसे सपने को पूरा करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आपको टिकट एजेंट बनने का मौका दे रहा है। आईआरसीटीसी भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है, और इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है।

रेलवे में टिकट एजेंट के तहत आपको टिकट काटने का कार्य करना होगा और आप इस कार्य के तहत अपने खुद का बिजनेस करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। इस काम के तहत आप तत्काल सामान्य और वेटिंग तीन तरह की टिकट बुकिंग का कार्य कर सकते हैं।

Railway Business Idea

इस टिकट बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की ओर से एजेंट आईडी दी जाएगी इसके बाद आपको प्रत्येक टिकट के पीछे कमीशन के आधार पर काम करना होगा।

Railway टिकट एजेंट कार्य प्रणाली

रेलवे में टिकट एजेंट बनने के बाद आपको आईआरसीटीसी की ओर से एजेंट आईडी मिलने के पश्चात अपने अनुसार कार्य कर सकते हैं:-

1. ट्रेन का टिकट बुकिंग कार्य

  • यात्रियों के लिए ट्रेन का टिकट बुकिंग करना।
  • सामान्य टिकट वेटिंग टिकट या तत्काल टिकट बुकिंग।

2. यात्रियों को ट्रेन की सटीक जानकारी

  • रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट का स्टेटस बताना।
  • रेलगाड़ी नंबर टाइमिंग और प्लेटफार्म की जानकारी यात्रियों को देना।

3. अन्य सेवाएं 

  • ग्रामीण इलाकों में बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों को टिकट बुकिंग में सहायता।
  • यात्रियों को यात्रा बीमा या टूर पैकेज की जानकारी
  • अन्य टिकट भी बुकिंग जैसे फ्लाइट बुकिंग बस बुकिंग या होटल बुकिंग टिकट।
  • ऑनलाइन बिलों का भुगतान बिजली बिल गैस बिल या मोबाइल रिचार्ज जैसी सुविधा दे सकते हैं।

IRCTC Railway टिकट एजेंट बनने के लाभ

Railway Business Idea रेलवे में टिकट एजेंट बनने की आपको कहीं तरीके के लाभ हैं, यह एक तरीके से अपने खुद का बिजनेस है, जिसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  • प्रत्येक टिकट बुकिंग पर आपको कमीशन मिलेगा।
  • अपने खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी करने का मौका।
  • टिकट बुकिंग पर किसी भी प्रकार की कोई लिमिट नहीं आप अनलिमिटेड टिकट बुकिंग का काम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यात्रियों को अन्य सुविधा देकर भी कमाई कर सकते हैं। जैसे:- मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट, बस टिकट या होटल टिकट बुकिंग।

Railway Business Idea प्रत्येक टिकट बुकिंग पर कमिशन

अगर आप रेलवे में टिकट बुकिंग एजेंट बनते हैं, तो आपको प्रत्येक टिकट बुकिंग पर कमीशन दिया जाएगा  जिसका कमीशन निम्न अनुसार रहेगा:-

  • अगर आप 1 महीने में 100 टिकट बुकिंग करते हैं तो प्रति टिकट आपको ₹10 कमीशन दिया जाएगा।
  • 101 से लेकर 300 टिकट के बीच आपके प्रति टिकट ₹8 का कमीशन मिलेगा।
  • एवं 300 से अधिक टिकट बुकिंग करने पर ₹5 प्रति टिकट का कमीशन मिलेगा।
  • इसके अलावा एक टिकट बुकिंग पर प्रति टिकट ₹20 कमिशन।
  • A/C क्लास में टिकट बुकिंग पर प्रत्येक टिकट पर ₹40 का कमीशन।
  • इसके अतिरिक्त प्रत्येक 2000 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर एक परसेंटेज और 2000 से कम ट्रांजैक्शन करने पर 0.75 परसेंटेज का अतिरिक्त कमीशन भी मिलेगा।

रेलवे टिकट एजेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज

Railway Business Idea रेलवे में टिकट एजेंट बनने का सपना है, तो आपके लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक के पासवर्ड साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

रेलवे टिकट एजेंट आवेदन फीस

Railway Business Idea रेलवे में टिकट एजेंट बनने के लिए आवेदन शुल्क का निम्न अनुसार भुगतान करना होगा:-

  • 1 साल के लिए टिकट एजेंट आईडी प्राप्त करने के लिए ₹3,999 का भुगतान करना होगा।
  • 2 साल के लिए टिकट एजेंट बनने के लिए ₹6,999 का भुगतान करना होगा।
  • इस शुल्क को जमा करने के बाद आपको आईआरसीटीसी के द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • और आप एक टिकट एजेंट के रूप में आधिकारिक रूप से कार्य कर सकेंगे और अनलिमिटेड टिकट काटने का कार्य कर सकते हैं।

IRCTC Railway Ticket Agent Online Apply Process

भारतीय रेलवे में टिकट एजेंट बनने के लिए आप निम्न अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं( IRCTC सीधे आवेदन नहीं लेता वह अपने अधिकृत एजेंट पार्टनर के माध्यम से पंजीकरण स्वीकारता है):-

1.IRCTC के प्रमाणित PSP 

2. आवेदन फॉर्म भरना 

  • किसी एक PSC की वेबसाइट विजिट करें।
  • अब आपको IRCTC Agent Registration या Become a Ticket Agent के विकल्प को चुनना है।
  • आधार नंबर पैन कार्ड नंबर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी को आवेदन फार्म में भरना है।( मांगी गई समस्त जानकारी)

3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें 

  • पोर्टल पर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • आधार कार्ड (मोबाइल लिंक होना जरूरी)
  • पैन कार्ड( IRCTC पर पूर्व में लिंक ना हो)
  • निवास स्थान( राशन कार्ड या बिजली बिल ले सकते हैं।)
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक (Optional)

4. आवेदन का भुगतान

  • एजेंट आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • 1 साल के लिए ₹3,999 और 2 साल के लिए ₹6,999 भुगतान करना है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से कर सकते हैं।

5. एजेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस

  • वीडियो कॉलिंग पर आपकी पहचान और दस्तावेजों को सत्यापित करना है।( ध्यान दें ओरिजिनल दस्तावेज ही साथ में रखें)
  • डिजिटल सिग्नेचर एजेंट को दिया जाएगा।

6. एजेंट आईडी और लॉगिन आईडी

संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंट आईडी और लॉगिन आईडी आपको दो से लेकर पांच कार्य दिवस में उपलब्ध करवाया जाएगा।

  • IRCTC एजेंट लॉगिन Id
  • डिजिटल सिग्नेचर
  • आधिकारिक प्रमाण पत्र( साबित कर सके की IRCTC में प्रमाणित एजेंट है।)
  • एजेंट ट्रेनिंग किट

IRCTC Agent ऑनलाइन आवेदन लिंक

IRCTC OFFICIAL PSPOfficial Website 
Akbar Travelsयहां से आवेदन करें
SiOnlineयहां से आवेदन करें
Pay point India यहां से आवेदन करें
Trip Mega Martयहां से आवेदन करें

नोट:- इन IRCTC के अधिकृत सेवा प्रदाता से किसी भी एक PSP से अपना एजेंट आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Disclaimer:- IRCTC में टिकट एजेंट के लिए केवल आईआरसीटीसी के आधिकारिक सेवा प्रदाता से ही पंजीकरण करें। अन्य किसी भी प्रकार के बिचौलियों के झांसे में ना आए क्योंकि आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

Agripathshala.com 

x

Related Articles

22 Comments

  1. I’m interested in this job. And I’m completed my 12 in recently. I have also done my FEA (Freedom Employability Academy) course. Please send me your opinion for me…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button