News

BED Course बीएड कोर्स बंद शिक्षक बनने के लिए करना होगा नया कोर्स

BED Course जो छात्र सरकारी शिक्षक का सपना देख रहे हैं उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है नई शिक्षा नीति के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा 2 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद किया जा रहा है एवं उसके जगह नया कोर्स शुरू किया जाएगा नए कोर्स की शुरुआत वर्ष 2025-26 में की जाएगी।

BED Course Closed

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा B.Ed कोर्स में तेजी से बदलाव किया जा रहा है एवं 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करके पुराने चार वर्षीय बीएड कोर्स को भी बंद करने की घोषणा की जा रही है अब शिक्षक बनने के लिए छात्रों को नए बीएड का कोर्स अलग से करना होगा।

BED Course महत्वपूर्ण जानकारी

पुराने बीएड कोर्स के लिए 2024-25 आखिरी सत्र होगा एवं 2025-26 के सत्र में नया बीएड कोर्स प्रारंभ किया जाएगा इसके बाद इसमें 2 वर्षीय एवं चार वर्षीय बीएड कोर्स में नए प्रवेश नहीं लिए जाएंगे, एनसीटीई द्वारा देश में शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं उसके सिलेबस में बदलाव करने के लिए इसमें परिवर्तन किया जा रहा है।

जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं कौशल का ज्ञान होगा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा यह भी कहा गया है कि जो संस्थान 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड और बीए बीएड कोर्स करवा रहे हैं उनकी मान्यता अभी जारी रहेगी लेकिन 2025 से पहले उन्हें के लिए छात्रों से एडमिशन न लेने की अनुमति प्रदान की जाएगी एवं शैक्षणिक क्षेत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले उन्हें संशोधित नियम के अनुसार इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स आईटीपी में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

यह भी देखे:-  UPI Payment 2000 से अधिक UPI पेमेंट पर 18% GST न्यूज

नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार बीएड कोर्स को 2030 के बाद पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा एवं शिक्षक भर्ती के लिए उन्हें आईटीपी का नया कोर्स करना होगा 2 वर्षीय बीएड कोर्स जारी रहेगा लेकिन इसका उपयोग केवल उच्च शिक्षा के लिए ही किया जाएगा।

BED Course नया कोर्स आईटीपी

पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में केंद्रीय एवं स्टेट यूनिवर्सिटियों सहित 57 अध्यापक शिक्षा संस्थानों में इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम को प्रारंभ कर दिया गया है एवं इसकी शुरुआत मार्च 2023 से की गई है इस कोर्स के अंतर्गत छात्र को 4 वर्ष के अंदर स्नातक की डिग्री B.A B.Ed की डिग्री बीकॉम बीएड जैसी डिग्री प्राप्त करने का ऑफर दिया जाता है, नई शिक्षा नीति के अनुसार स्कूल एजुकेशन सिस्टम के चार चरणों में फाऊंडेशनल प्रिपेरटॉरी मिडिल और सेकेंडरी के लिए शिक्षकों को तैयार किया जाएगा।

यह भी देखे:-  Ration Card इन लोगों का कटेगा नाम यहां देखें लिस्ट

नए कोर्स से 1 साल की होगी बचत

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा आईटीपी का कोर्स उन छात्रों के लिए होगा जो 12वीं कक्षा के बाद अपनी पसंद में शिक्षक के रूप में करियर को चुनना चाहता है इस कोर्स को चुनने पर छात्रों को 1 वर्ष की बचत होगी क्योंकि वर्तमान में B.Ed करने के लिए 3 साल के ग्रेजुएट एवं 2 साल का बीएड होता है जिसके लिए कुल 5 वर्षों की आवश्यकता होती है नए कोर्स में कुल 4 वर्षों में संपूर्ण कोर्स पूर्ण हो जाएगा।

2 वर्षीय बीएड कोर्स बंद

वर्तमान में दो वर्षीय बीएड कोर्स अलग-अलग राज्यों के अनुसार करवाया जाता है लेकिन नए B.Ed कोर्स में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया करवाई जाएगी यानी नए आईटीपी कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को अंतिम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देनी होगी उसके बाद प्रवेश के लिए पत्र होंगे पहले बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती थी उन्हें अब रद्द करके नए शैक्षणिक क्षेत्र 2025 – 26 के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, एनसीटी द्वारा इसके संबंध में फरवरी माह में नोटिस जारी किया गया था।

यह भी देखे:-  Ration Card इन लोगों का कटेगा नाम यहां देखें लिस्ट

नए बेड कोर्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल इंटरेस्ट टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए थे जिसके माध्यम से देश के अलग-अलग संस्थानों में नए चार साल के आईटीपी कोर्स में एडमिशन दिया गया है वहीं शिक्षक नीति के अंतर्गत 2030 के बाद 4 वर्षीय बीएड या 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षण पाठ्यक्रम को बंद कर दिया जाएगा।

नोटिस यहां से डाउनलोड करें 

agripathshala.com

x

Related Articles

2 Comments

  1. Mujhe to bas iska reply de do ki one year bed 2026-27 se confirm start ho jayega kya? And hoga to kya kewal vhi per hoga jha per itep course hai, sab colleges me nhi hoga kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button