Tech News

Mahindra Ev: अब मात्र ₹500 में 700 किलोमीटर का सफर होगा आसान

Mahindra Ev Car Rang 600km भारतीय बाजारों में सबसे प्रचलित और दमदार गाड़ियों बेचने वाली कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में दो दमदार suv को लांच किया है, जिसमें कहीं प्रकार के आधुनिक फीचर्स दमदार परफॉर्मेंस और लुभाने वाली डिजाइन के साथ में मार्केट में उतर हैं।

महिंद्रा की इन नई इलेक्ट्रिक suv के सभी लोग दीवानी बन चुके हैं और लॉन्च के पहले दिन ही दोनों मॉडल की 30000 से अधिक बुकिंग आ गई जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी be6 मॉडल की रही लेकिन दूसरा वेरिएंट xev9e थे बुकिंग के मामले में पीछे नहीं रहा 44% बुकिंग का हिस्सा उसने अपने नाम किया। लेकिन be6 की हिस्सेदारी 56% रही जो बुकिंग के मामले में अग्रणी रही।

Mahindra Ev Car Rang 600km

दोनों suv इस इलेक्ट्रिक मॉडल में भारतीय बाजारों में उतारी गई है जिसको बहुत ही कम समय में 20% से लेकर 80% तक मात्र 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

दमदार परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप

Mahindra Ev Car Rang 600km महिंद्रा कंपनी की ओर से मार्केट में उतारी गई इलेक्ट्रिक कारों की परफॉर्मेंस के मामले मे सबसे दमदार suv है, दोनों वेरिएंट में अलग-अलग बैटरी बैकअप के साथ में उपलब्ध करवाया गया है।

यह भी देखे:-  Aadhar Card अपने नाम पर फर्जी सिम कार्ड चेक करें घर बैठे ऑनलाइन

1.महिंद्र इलेक्ट्रिक BE6e 

  • 59kwg वाली बैटरी बैकअप जो 228 हॉर्स पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करेगी।
  • 79kwh बैटरी बैकअप वाली 281 हॉर्स पावर और 380nm का टॉर्क प्रदान करेगी।
  • और यह का रियल व्हील ड्राइव यानी RWD में उपलब्ध है।
  • 59kwh बैटरी बैकअप वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 550 किमी तक चलाया जा सकता है।
  • 79kwh बैटरी बैकअप वाले वेरिएंट को 682 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है।

2. महिंद्रा xev9e

  • इसको भी दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है।
  • 59kwh बैटरी बैकअप जो 231 हॉर्स पावर और 380nm का टॉर्क प्रदान करेगी।
  • 79kwh वाला वेरिएंट जो 286 हॉर्स पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉक प्रदान करेगी।
  • इसको भी रियल व्हील ड्राइव में उपलब्ध करवाया गया।
  • 59kwh वाले वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 540 किमी तक चलाया जा सकता है।
  • 79kwh वाले वेरिएंट को 656 किमी तक सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है।
यह भी देखे:-  Sim Active चालू रखने के लिए Airtel Jio Vi सस्ते रिचार्ज प्लान

प्रति किलोमीटर इलेक्ट्रिक कार की लागत(Mahindra Ev Car Rang 600km)

महिंद्रा के द्वारा मार्केट में उतारे गए दो इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट का प्रति किलोमीटर चलने पर कितना खर्चा आएगा आपके यहां बताया जा रहा है:-

59 किलोवाट बैटरी बैकअप वाली कर को 1 किलोमीटर चलने के लिए 0.65 से 0.87 प्रति किलोमीटर का खर्चा आएगा यानी इसको फुल चार्ज करने के लिए 354 रुपए से 472 तक लगेंगे।

लेकिन 59 किलोवाट बैटरी बैकअप वाली कर को चलाने के लिए 0.72 से 0.94 प्रति किलोमीटर तक खर्च आएगा यानी इसको एक बार चार्ज करने के लिए 474 से लेकर 632 रुपए तक का खर्चा आएगा।

इसके साथ महिंद्रा हम चार्ज के लिए भी दो प्रकार के वेरिएंट उपलब्ध करवाती है जिसमें पहले वेरिएंट 7.2 किलोवाट चार्ज है जो ₹50000 की कास्ट के साथ आएगा जबकि दूसरा चार्ज 11.2 किलोवाट का है जिसकी कीमत 75000 तक आएगी।

यह भी देखे:-  Aadhar Card अपने नाम पर फर्जी सिम कार्ड चेक करें घर बैठे ऑनलाइन

आधुनिक फीचर से है लेस(Mahindra Ev Car Rang 600km)

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में सभी प्रकार के आधुनिक फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं जो निम्न अनुसार है:-

  • Be6 में फाइटर जेट इंस्पायर डिजाइन दिया गया है, जबकि xev9e में स्लिप कुपे स्टाइल में कार को मार्केट में उतारा है।
  • इन इलेक्ट्रिक कार में तीन प्रकार के ड्राइव मोड मिलेंगे जो रेंज एवरीडे और रेस मोड के रूप में रहेंगे।
  • 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन पैनोरमिक सनरूफ वायरलेस फोन चार्ज और 1400 वोट 16 स्पीकर हर्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ लेस है।
  • सेफ्टी के मामले में 7 एयरबैग 360 डिग्री कैमरा लेवल 2 ADAS दिया गया है।
  • कार को मात्र 20 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
x

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button