Instagram Reels पर मिलियन में व्यूज लाने के 5 तरीके यहां देखें
Instagram Reels Viral Hacks आप भी इंस्टाग्राम पर रिल बनाते हैं लेकिन आपकी रिल वायरल नहीं हो रहे हैं, तो हम आज आपको इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने के कहीं आसान तरीके बताएंगे।
आजकल के सोशल मीडिया के दौर में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का भी एक आसान जरिया बन चुका है, बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर इंस्टाग्राम से भी बड़ा अच्छा पैसा कमाते हैं।
बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर्स किस प्रकार से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील को वायरल करते हैं, वह किस प्रकार के तरीके से रिल बनाते हैं, इसके बारे में आज यहां चर्चा करेंगे।
इंस्टाग्राम रिल वायरल(Instagram Reels Viral Hacks) करने के तरीके
इंस्टाग्राम सोशल मीडिया इस दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफार्म है आजकल हर नौजवान युवा बुजुर्ग विद्यार्थी महिला पुरुष सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, और रील बनाने का शौक रखते हैं, तो आपको हम पांच ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपनी रील्स को वायरल कर सकते हैं।
- बहुत ही कम समय का यानी शॉर्ट वीडियो बनाना।
- ट्रेंडिंग म्यूजिक या ऑडियो का इस्तेमाल
- सही #का इस्तेमाल
- वीडियो की क्वालिटी और एडिटिंग बेहतरीन
- स्थिरता होना आवश्यक।( हर दिन रिल डालें)
इंस्टाग्राम पर रियल वायरल करने के पांच तरीकों को बारे में विस्तार चर्चा:-
Instagram Reels Viral Hacks इंस्टाग्राम पर आप भी रील को वायरल करने के लिए इस तरीके से अपना रिल वायरल कर सकते हैं:-
1. शॉर्ट वीडियो बनाना
- जितना हो सके उतना कम समय का वीडियो यानी सेकंड में दो या 3 सेकंड का ही वीडियो डालें।
- और कुछ अटपटे और मजेदार सवाल भी अटैच करें।
2. ट्रेंडिंग सोंग और ऑडियो का इस्तेमाल
- इंस्टाग्राम पर वायरल होने का यह सबसे आसान तरीका है।
- ट्रेंडिंग चल रहे ऑडियो का इस्तेमाल करें।
- इससे reels को ज्यादा रीच मिलती है।
- ट्रेंडिंग ऑडियो आप #tranding arrow मे देख सकते हैं।
3. सही #का इस्तेमाल
- अगर आपको इंस्टाग्राम पर वायरल होना है तो #का इस्तेमाल सही होना चाहिए।
- ज्यादा #का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- रिल्स के रिलेटेड और पॉपुलर #का चुनाव करें।
4. वीडियो की क्वालिटी और एडिटिंग
- इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए वीडियो की क्वालिटी भी बहुत मैटर करती हैं।
- इंस्टाग्राम अच्छी और एचडी क्वालिटी की रियल कोई ज्यादा रिकमेंडेशन देता है।
- वीडियो की क्वालिटी एचडी में सूट करें और transitions, टैक्स और टाइमिंग पर थोड़ा काम अवश्य करें।
- इसे आपकी रियल का लुक और भी अच्छा लगेगा और वह वायरल होने के कगार पर पहुंच जाएगा।
5. हर दिन रिल अपलोड करें
- आपको प्रत्येक दिन रियल डालना आवश्यक है ।
- क्योंकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम सिस्टम प्रत्येक दिन वीडियो डालने वालों को ज्यादा लोगों तक भेजता है।
- जिससे आपका रियल वायरल होने का चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।
इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीके
Instagram Reels Viral Hacks आप इंस्टाग्राम से कमाई भी कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास यह सब होना आवश्यक है:-
- ब्रांड Collaboration या स्पॉन्सरशिप
- आपके पास एक अच्छा फॉलोअर्स होना आवश्यक
- जिससे आपको ब्रांड और Collaboration के लिए पैसे मिलेंगे।
- Collaboration में में आप प्रोडक्ट को प्रमोशन कर सकते हैं।
- जबकि स्पॉन्सर पोस्ट के लिए पेमेंट फॉलोअर, काउंट निस और इंगेजमेंट पर डिपेंड करती हैं।
- छोटे इनफ्लुएंसर इंस्टाग्राम के जरिए 5000 से 50000 तक या इससे अधिक भी पैसा कमा सकते हैं।
Instagram वायरल होने के लिए नए तरीके :- यहां देखें
डिस्क्लेमर:- इंस्टाग्राम पर reels को वायरल करने के लिए तरीके कई हद तक कारगर साबित होते हैं। लेकिन हमें पूरी तरीके से इसकी सत्यता का प्रमाण नहीं देते हैं। हो सकता है आपके अकाउंट पर भी किसी भी प्रकार की इंस्टाग्राम Policy Violation भी लगा हो सकता है।
ट्रेंडिंग खबरों के लिए agripathshala.com देखें।