News

Jamabandi अपने खेत की जमाबंदी अब घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करें

Jamabandi Online Download Process: खेत की जमाबंदी खेत के लिए और किस के लिए भी एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें मलिक के हक किराएदार या भूमि के उपयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी दर्ज होती है यह दस्तावेज भारत के सभी राज्यों के लिए जमीन के रिकॉर्ड को अपडेट और सुरक्षित रखने का काम करते हैं।

हर राज्य के लिए खेत की जमाबंदी अलग-अलग सरकारी भूलेख वेबसाइटों पर उपलब्ध करवाई जाती है जो हर राज्य के लिए अलग-अलग सरकारी वेबसाइट है निर्धारित की गई है आप अपने राज्य की भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपने खेत की जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

Jamabandi Online Download Process

क्या होता है जमाबंदी?

Jamabandi: जमाबंदी एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से यह साबित किया जाता है की भूमिका मलिक या किराएदार कौन है और इस भूमि का किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा रहा है उसका सारा विवरण जमाबंदी में होता है।

जमाबंदी का रिकॉर्ड भूमि के मालिक का नाम उनके पिता और पूर्वजों का नाम खसरा नंबर जिस भूमि की पहचान हो सके भूमि का कुल क्षेत्रफल कितना है और उसे भूमि पर फसल उगने योग्य है या वह बंजारा या परत भूमि है या भूमि पर किसी प्रकार का बकाया कर्ज जैसी संपूर्ण जानकारी जमाबंदी में दर्ज होती है।

यह भी देखे:-  Railway Ticket रेलवे टिकट चेकर बनें 10वीं पास

इस प्रकार से काम करती हैं जमाबंदी

खेत की जमाबंदी निम्न अनुसार तरीके से काम करती है:-

राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा गांव के निरीक्षण करके संपूर्ण जानकारी इकट्ठा किया जाता है उसके बाद ही जमाबंदी तैयार होती है उसके बाद खसरा नंबर के द्वारा भूमि का मालिक किरायेदारों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज किया जाता है और हर 5 साल में एक बार जमाबंदी को अपडेट किया जाता है जिससे चौकसी वर्ष कहते हैं।

इसके अलावा अगर जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने पर या फिर विरासत भूमि या गिफ्ट में दी हुई भूमि या किसी भी धार्मिक कार्य में दान की हुई भूमि का मालिकाना हक को बदला जाता है उसका भी संपूर्ण रिकॉर्ड जमाबंदी के अंदर दर्ज किया जाता है।

Jamabandi Online Download इस प्रकार से करें

अगर आप भी अपने खेत की ऑनलाइन जमाबंदी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न तरीकों को अपनाकर अपने खेत की जमाबंदी घर बैठे निकल सकते हैं:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की भूलेख विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खोलना है।
  • उसके बाद आपको कहीं ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको जमाबंदी नकल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे अपने जिले तहसील एवं गांव की जानकारी मांगेगा जिससे दर्ज करना है।
  • उसके बाद खातेदार का नाम( जमीन का मालिक) या खसरा नंबर अथवा खाता नंबर दर्ज कर सकते हैं।
  • अब आपको सच या व्यू डीटेल्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी जमीन की सारा रिकॉर्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
यह भी देखे:-  Fair Sefty फायर सेफ्टी ऑफिसर 2 लाख पदों पर भर्ती योग्यता 10वीं 12वीं

ध्यान देने योग्य विशेष बातें

ऑनलाइन जमाबंदी डाउनलोड करते समय आप निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें:-

  • जमाबंदी हमेशा भूलेख विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।
  • किसी भी प्रकार की प्राइवेट साइडों पर अपने डेटा दर्ज न करें।
  • भूलेख विभागों की वेबसाइट कभी-कभी थोड़ा धीमा गति से कार्य कर सकती हैं इस स्थिति में आप धैर्य बनाए रखें।
  • कहीं राज्यों में जमीन की जानकारी दर्ज करने के बाद रीकैप्चर अथवा ओटीपी दर्ज करने के जैसी प्रक्रियाएं हो सकती है।
  • इस ओटीपी और रीकैप्चर दर्ज करने में किसी प्रकार की चिंता ना करें क्योंकि यह सुरक्षित स्टेप है।
  • किसी भी प्रकार के प्राइवेट साइडों पर अपने ओटीपी या रीकैप्चर दर्ज करके लोगों ना करें।
  • प्राइवेट साइड ऊपर आपके साथ फ्रॉड होने के भी गुंजाइश हो सकती है।
  • भूलेख विभाग की ऑफिशल वेबसाइट जमाबंदी को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सुरक्षित है।
यह भी देखे:-  Railway Ticket रेलवे टिकट चेकर बनें 10वीं पास

Jamabandi Online Download ऑफिशल वेबसाइट

राज्य का नाम ऑनलाइन भूलेख पोर्टल
उत्तर प्रदेशClick Here
राजस्थानClick Here
हरियाणाClick Here
मध्य प्रदेशClick Here
बिहारClick Here
महाराष्ट्रClick Here
अन्य राज्यों के लिए Click Here
अन्य जानकारी Click Here
x

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button