Business Idea

Mobile मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखे और शुरू करें बिजनेस कमाई ₹100000

Mobile Repairing Business Idea: अगर आप अपने खुद का कुछ बिजनेस प्रारंभ करके घर और परिवार के लिए अच्छा आमदनी करना चाहते हैं और परिवार और समाज में अपना नाम करने का सोच रखा है तो आप आसानी से किए जाने वाले बिजनेस मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस को आप अपने गांव या अपने शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आजकल मोबाइल की आवश्यकता गांव हो या शहर हर जगह  बहुतायत हो रही है और यह बिजनेस हर जगह जोर-शोर से चल सकता है।

Mobile Repairing Business Idea

बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग का ज्ञान होना आवश्यक है, अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग करना नहीं जानते हैं तो इसके लिए कहीं प्रकार के ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध है जिससे आप घर बैठे भी सीख सकते हैं या फिर आप ट्रेनिंग सेंटर में जाकर भी मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य सीख सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग सीखे(Mobile Repairing Business Idea)

अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके मोबाइल रिपेयरिंग करना नहीं आता है तो इसके लिए आप ऑनलाइन तरीके से क्लास लेकर भी रिपेयरिंग का कार्य सीख सकते हैं। आप यूट्यूब का सारा लेकर भी मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स सीख सकते हैं।

यह भी देखे:-  Online Mobile से घर बैठे पैसे कमाए ₹50000 से ₹60000

अन्यथा ऐसे कहीं संस्थान है, जहां पर आपको मोबाइल रिपेयरिंग का कंपलीट कोर्स करवाया जाता है जिसमें आपको दो से 6 महीने के भीतर मोबाइल रिपेयरिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी और रिपेयरिंग का कार्य सिखा देंगे।

कंप्लीट सीखने के पश्चात आप अपने खुद का बिजनेस अपने गांव या शहर में कहीं पर भी दुकान लगाकर शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को शुरुआती लागत भी बाकी बिजनेस से काफी कम आती है।

Mobile Repairing Business आवश्यक वस्तुएं

मोबाइल रिपेयरिंग के कार्य को शुरू करने के लिए आपके पास निम्न वस्तुओं को खरीदना होगा:-

  • मोबाइल रिपेयरिंग टूल किट
  • स्क्रूड्राइवर सोल्डरिंग आयरन हीट गन।
  • मोबाइल को खोलने का तरीका।
  • ब्लोअर मशीन।
  • होलसेल पार्ट सप्लायर से जान पहचान।
  • पुराने और नए पार्ट्स के बारे में जानकारी
  • मोबाइल को खोलने और फिटिंग करने का अच्छा नॉलेज।

मोबाइल रिपेयरिंग के साथ अन्य सेवाएं

Mobile रिपेयरिंग के बिजनेस को शुरू करने के साथ-साथ आप कस्टमर को अन्य प्रकार की सेवाएं भी दे सकते हैं जो निम्न अनुसार है:-

  • मोबाइल रिचार्ज (किसी भी कंपनी से आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।)
  • डीटीएच रिचार्ज
  • बिजली केबल का भुगतान
  • ऑनलाइन गैस बुकिंग
  • ऑनलाइन मनी ट्रांसफर
  • सिम कार्ड एक्टिवेशन
  • नया सिम कार्ड बेचना
  • मोबाइल के कवर बेचना
  • मोबाइल के स्क्रीन गार्ड बदलना
  • ब्लूटूथ हेडफोन स्पीकर बेचना
  • स्मार्ट वॉच और स्मार्टफोन
  • मोबाइल चार्ज
  • एयर फोन सेल्फी स्टिक मोबाइल स्टैंड बेचना
यह भी देखे:-  Govt WFH 10वीं पास बिना परीक्षा 4515 पदों पर आवेदन शुरू वेतन ₹37800

Mobile Repairing यह कर सकते हैं काम 

मोबाइल रिपेयरिंग में आप निम्न अनुसार काम कर सकते हैं:-

  • मोबाइल का स्क्रीन बदलना।
  • बैटरी को बदलना
  • चार्जिंग पोर्ट को खराब की स्थिति में चेंज करना
  • मोबाइल के स्पीकर या माइक को चेंज करना
  • मोबाइल के बटन को रिपेयर करना जैसे पावर बटन वॉल्यूम बटन।
  • मोबाइल को सॉफ्टवेयर करना
  • वायरस हटाना
  • गूगल अकाउंट लॉक या पैटर्न लॉक हटाना
  • हैंग होने वाले या धीमा कार्य करने वाले फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना।

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस शुरुआत लागत

Mobile Repairing Business Idea आप भी मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखने के बात खुद के बिजनेस की ओर रुख कर रहे हैं तो आपको शुरुआती खर्चा निम्न अनुसार लग सकता है:-

  • मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य शुरू करने के लिए फीस आपको 10000 से लेकर 15000 रुपए तक हो सकती है। (अलग-अलग संस्थान के लिए अलग-अलग)
  • मोबाइल रिपेयरिंग के टूल किट्स का खर्चा ₹10000 तक का लग सकता है।
  • आपको एक दुकान लेना होगा जिसमें गांव में आपको तीन से ₹4000 तक और शहर में आपको ₹15000 के किराया तक आसानी से मिल जाएगी।
  • अब आप उपयोगी सामान को भर के मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।
यह भी देखे:-  Online Mobile से घर बैठे पैसे कमाए ₹50000 से ₹60000

मोबाइल रिपेयरिंग की कमाई 

मोबाइल रिपेयरिंग में कमाई का अंदाज लगा पाना मुश्किल है क्योंकि यह आपके क्षेत्र के कस्टमर और आपकी खरीद और सेल के आधार पर निर्भर करेगा। अनुमानित आधार पर आप मोबाइल रिपेयरिंग से ₹80000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं।

जिसमें आपको दुकान का किराया एवं अन्य कंप्यूटर मोबाइल के पार्ट्स की लागत और इंटरनेट सर्विस चार्ज को मिलाकर सारा खर्चा निकलते हुए आप आराम से 50 या ₹60000 तक की बचत कर सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग ऑनलाइन कोर्स:-यहां से सिखें

Agripathshala.com

x

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button